• जागो हुक्मरान न्यूज़
जोधपुर | जोधपुर एम्स सहित कई निजी अस्पतालों में ईलाज हेतु आने वाले मेघवाल समाज के मरीजों और उनके परिजनों के लिए ठहरने और घर जैसा वातावरण देने के लिए एम्स हॉस्पिटल जोधपुर के पास मेघवाल समाज आरोग्य भवन धर्मशाला हेतू समाज के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कार्मिक और भामाशाह,सामाजिक कार्यकर्ता ने मिलकर समाज सेवा की भावना से भूखंड क्रय कर पुनित कार्य शुरू किया हैं जिसमें समाज बन्धुओं द्वारा लाखों रूपयों का सहयोग किया जा रहा हैं।
इसमें जोधपुर जिले के महादेव नगर, केरु निवासी अशोक मरवण, नरपतराम,भागीरथ मरवण पुत्र चुतराराम मरवण ने 11000 रूपये का मेघवाल समाज आरोग्य भवन धर्मशाला, जोधपुर के लिए आर्थिक सहयोग किया गया।
मरवण परिवार समाजसेवा के साथ साथ सामाजिक सरोकार में सहयोग करते रहते हैं।
भागीरथ मरवण ने बताया कि समाज का सहयोग करना प्रथम कर्तव्य है हमें सामाजिक,आर्थिक व राजनीतिक सहयोग करना चाहिए। तभी समाज की उन्नति और विकास संभव हैं।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी