• जागो हुक्मरान न्यूज़
चूरू | गांव सोमासी में 20 साल पुराने पट्टों को खारिज कर मकान तोड़ने के आदेश के विरोध तथा पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने व फिर से बसाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के आगे धरना देकर की जा रही भूख हड़ताल पांचवें दिन जारी रही। धरनास्थल पर एड. सुरेश कल्ला, डीएएसएफआई प्रदेश अध्यक्ष एड. ओमप्रकाश वर्मा, पंचायत समिति सदस्य सुनील मेघवाल झारिया व दीनदयाल खारड़िया पांचवें दिन भी भूख हड़ताल पर बैठे। शाम को जिला प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र ओला, पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, उपाध्यक्ष मोहम्मद हुसैन निर्वाण सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरनास्थल पर आंदोलन कर रहे लोगों से वार्ता की। प्रभारी मंत्री ने आंदोलनकारियों की बात को सुना तथा उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाकर जल्द उचित समाधान करवाने का आश्वासन भी दिया।
इससे पहले भाजपा पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष विमला गढ़वाल के नेतृत्व में धरनास्थल पर पहुंचकर मांगों का समर्थन किया। भाजपा पार्षदों ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के आगे नारेबाजी कर कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया। पार्षद घनश्याम अलवरिया, ममता जोशी, हरनारायण माहिचा, आनंद कुमार, नवरत्न माहिचा, भागीरथ सैनी, जगदीश मेघवाल आदि ने अलग-अलग ज्ञापन दिए ।
कांग्रेस नेता किशनाराम बाबल, नोरंग वर्मा, रणजीत सातड़ा, आदूराम न्योल, श्रवण बसेर, सुरेंद्र सिंघल, बार काउंसिल सदस्य एडवोकेट बीरबल सिंह लांबा, चूरू अनंतराम सोनी, बजरंग शर्मा, संतोष सैनी, सुरेंद्रसिंह शेखावत, सुमेरसिंह, संजय भाटी, चंद्रप्रकाश ढंढ, सुरेंद्र राहड़, शंकर सिंहमार, सर्वसमाज करणी सेना अध्यक्ष राजवीर राठौड़ आदि ने भी मौके पर पहुंचकर धरने का समर्थन किया।
रवि आर्य ने आदेश के विरोध में मंगलवार को निकालीजाने वाली आक्रोश रैली में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को इंद्रमणि पार्क से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर विरोध जताया जाएगा। इस दौरान रुडाराम झाझड़ा गिनड़ी, ओमप्रकाश रैगर तारानगर, शिव कुमार, सुनील कुमार दुधवाखारा, मनोज सैनी श्योपुरा, गोपीराम ढुकिया सोमासी, विद्याधर शर्मा सहनाली छोटी, जगदीश गुडेसरिया आदि उपस्थित थे।