• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | आज रतनगढ़ के विधायक अभिनेष महर्षि के 59 वें जन्मदिन पर राजकीय अस्पताल में फल वितरित किया गया साथ में ही शाम पांच बजे रतनगढ़ गौशाला में गायों को गुड़ चारा खिलाया व गौशाला सेवा समिति के तत्वावधान में विधायक अभिनेष महर्षि को अभिनंदन पत्र शाल के साथ सम्मान किया गया। सरदारशहर, चूरू, सुजानगढ़, तारानगर , रतनगढ़ के तमाम कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान किया गया।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य संतोष तालणियां, पंचायत समिति सदस्य बाबुलाल प्रजापत, माणकचन्द प्रजापत, जिला उपाध्यक्ष स्वरूप सिंह सेहला, गौतम महर्षि, गोपीचंद पूर्व सरपंच, जितेन्द्र सिंह बामणिया,ऊषा शर्मा, यशोदा देवी, महामंत्री कौशल्या देवी सैनी,अर्जुन फांसा, प्रतिपक्ष नेता लालचंद प्रजापत, हेमंत सिंह मालासी, अनिता महर्षि,मधुसैन उपाध्यक्ष, संपत नायक, दयाशंकर आत्रेय, सुरेश कुमार घारू, नगर संयोजक,सुशील इन्दौरिया, सीताराम गुर्जर,जयप्रकाश शर्मा, दिनेश कटारिया, जगदीश प्रसाद शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
इस मौके पर विधायक अभिनेष महर्षि ने तमाम कार्यकर्ताओं एवं रतनगढ़ की जनता का आभार व्यक्त किया और कि जिस विश्वास के साथ मेरी कर्मभूमि ने जो दायित्व मुझे दिया है एक कलम की भांति मैं उस कलम के सहारे वह तमाम कार्य पुरा करूंगा तथा रतनगढ़ की सेवा के लिए हर पल तैयार रहकर अपने साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समर्पित भाव से तैयार रहुगा।
विधायक अभिनेष महर्षि ने अपने जन्मदिन पर बधाई देने वालों एवं विधानसभा क्षेत्र की जनता सहित सभी प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया।
Reporter- M.R. Mandiwal