• जागो हुक्मरान न्यूज़

चितलवाना | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमली में माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के आह्वान पर हरयाळो राजस्थान के तहत एक पेड़ माँ के नाम अभियान में सघन वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य मुंगाराम प्रजापति ने बताया कि पेड़ माँ धरती के श्रृंगार है जो प्राकृतिक सुंदरता के साथ पर्यावरण संरक्षण व पारिस्थितिकी संतुलन को बनाये रखने में महत्ती भूमिका निभाते हैं। वृक्षारोपण प्रभारी धारासिंह मीना ने कहा कि सभी शिक्षक साथियों के सहयोग से विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगवाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया हैं।

शारीरिक शिक्षक भगवानाराम बिश्नोई ने बताया कि अभियान की सार्थकता व लक्ष्य पूर्ति हेतु कक्षा 6 से 10वीं के विद्यार्थियों को शीशम, नीम, करंज, खेजड़ी, अमलतास, गुलमोहर, केशियाश्यामा, पेल्टोफार्म सहित विभिन्न प्रजाति के पौधे वितरित कर सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी। इस दौरान बंशीधर शर्मा, विमला बिश्नोई, कुक कम हेल्पर परखाराम देवासी, अभिभावक अर्जुन चौधरी सहित सभी शिक्षक साथी व विद्यार्थी उपस्थित रहें।

रिपोर्ट: अरविंद डाभी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *