• जागो हुक्मरान न्यूज़
चितलवाना | जोधपुर एम्स सहित कई निजी अस्पतालों में ईलाज हेतू आने वाले मेघवाल समाज के मरीजों और उनके परिजनों के लिए ठहरने और घर जैसा वातावरण देने के लिए एम्स हॉस्पिटल जोधपुर के पास मेघवाल समाज आरोग्य भवन धर्मशाला हेतू समाज के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कार्मिक और भामाशाह,सामाजिक कार्यकर्ता ने मिलकर समाज सेवा की भावना से भूखंड क्रय कर पुनित कार्य शुरू किया हैं जिसमें समाज बन्धुओं द्वारा लाखों रूपयों का सहयोग किया जा रहा हैं।
इसमें सांचौर जिले के चितलवाना क्षेत्र के मेलावास गांव के निवासी महेंद्र परिहार पुत्र कानाराम परिहार ने
₹11000 रूपये का मेघवाल समाज आरोग्य भवन धर्मशाला, जोधपुर के लिए आर्थिक सहयोग किया गया
परिहार वर्तमान में जीएमसीएच-32 चंडीगढ़ अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर पद पर सेवारत हैं।
परिहार ने बताया कि अपने समाज के लोग बहुत दूर-दूर क्षेत्रों से एम्स जोधपुर सहित कई निजी हॉस्पिटलों में ईलाज के लिए जाते हैं। उन्हें स्वास्थ्य की जांचे सहित ईलाज के लिए 2-3 दिन से अधिक का समय लग जाता हैं। इनको रुकने की कोई सुविधा नहीं थी। इसलिए मैंने पे-बैक-टू-सोसायटी की भावना से इस पुनित कार्य में समाज उत्थान व सेवा के लिए आर्थिक सहयोग किया हैं।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी