• जागो हुक्मरान न्यूज़
जोधपुर | निर्माणाधीन मेघवाल समाज आरोग्य भवन धर्मशाला के लिए भानू सेवा संस्थान फलौदी द्वारा भानू की 26वीं जन्म जयंती पर 11111 रू.संस्था के खाते में जमा किया गया। और कुल 22222 रूपये का संस्था को आर्थिक सहयोग किया गया।
भानु ब्लड फाउंडेशन एवं सेवा संस्थान अध्यापक दमाराम पुत्र बिजलराम निवासी एकां (रामदेवरा) जैसलमेर के पुत्र भवानी शंकर उर्फ भानु की स्मृतिशेष में मानव सेवार्थ के लिए हैं जिसमें रक्तदान शिविरों का आयोजन और जरूरतमंद परिवारों की सहायता की जाती हैं। संस्थान द्वारा करीब 700 लोगों को आपातकालीन स्थिति में रक्तदान कर नया जीवन दिया हैं।
अध्यापक दमाराम मेघवाल राउमावि दव पंचायत समिति सम में सेवारत हैं। दमाराम मेघवाल ने बताया कि मैंने पे-बैक-टू-सोसायटी की भावना से इस पुनित कार्य में समाज उत्थान व सेवा के लिए आर्थिक सहयोग किया हैं।