• जागो हुक्मरान न्यूज़
चितलवाना | पश्चिमी राजस्थान में पेड़ पौधों व हरियाली की कमी के चलते युवाओ के द्वारा मेघ शिक्षा संदेश ग्रुप के माध्यम से जिले सहित नैहड़ क्षेत्र में हरियालो राजस्थान के तहत “एक पेड़ एक जिंदगी”पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें डाभी कृषि फार्म हाऊस में नीम, आम, अशोक वृक्ष, बादाम, जामुन, शीशम, कनेर सहित कई छायादार व फलदार पौधे का रोपण किया गया।
इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण को हराभरा रखने के साथ ही यह संदेश देना है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवनकाल में कम-से-कम एक पौधा अवश्य लगाए,साथ ही पेड़ बनने तक उसकी देखभाल भी करे।
अभियान संचालक अरविन्द डाभी ने कहा कि अभियान में सांचौर जिले सहित नैहड़ क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों, कृषि फार्म हाउस सहित कई स्थलों पर द्वारा युवाओं द्वारा पौधारोपण किया जा रहा हैं।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी