अजाक शाखा सांचौर ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और निष्पक्ष जांच की उठाई मांग
• जागो हुक्मरान न्यूज़
चितलवाना | डॉ.अंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन (अजाक) जिला शाखा सांचौर द्वारा माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को जिला कलेक्टर सांचौर के मार्फत सलूंबर जिले के अदवास गांव के सरकारी सेवा में कार्यरत शिक्षक शंकरलाल मेघवाल हत्याकांड प्रकरण को लेकर ज्ञापन दिया गया। संगठन के विधि सलाहकार राजेंद्र हिंगड़ा एडवोकेट ने बताया कि संगठन के जिला अध्यक्ष आसूराम गोयल लाछड़ी के नेतृत्व में कार्यकारिणी सदस्यगणों ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को सलूंबर जिले में शिक्षक शंकरलाल मेघवाल हत्याकांड प्रकरण की निष्पक्ष जांच व पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने और मृतक शिक्षक के पिता डालचंद मेघवाल के बीच बचाव में गंभीर घायल हो गए थे उसका ईलाज सरकारी खर्चे पर करवाने और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण संशोधित अधिनियम 2015 के नियम में शव परीक्षण की आर्थिक सहायता 412500 रूपये उपलब्ध करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर श्रवण कुमार गेलाना, हरचंदराम मेघवाल ब्लॉक अध्यक्ष रानीवाड़ा, जैसाराम धान्धल ब्लॉक अध्यक्ष बागोड़ा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हिमताराम जैपावत, प्रकाशचंद्र पंचाल मालवाड़ा, थानाराम गुलशन, दलपत गुलशन, महेंद्र गुलशन, विरमाराम, विनोद कुमार,विधि सलाहकार राजेंद्र हिंगड़ा, नेनाराम चौहान, नारणाराम, जोईताराम परमार सहित कई संख्या में अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी