बालिका शिक्षा में बढता लाछिवाड़ गांव
• जागो हुक्मरान न्यूज़
चितलवाना | सांचौर जिले के एक छोटे से गांव लाछीवाड़ की मेघवाल समाज की 3 मेधावी छात्राओं ने 12वीं बोर्ड कला वर्ग में जिले में सर्वश्रेष्ठ अंक अर्जित कर जिला और राज्य में परचम लहराया हैं। और इस गांव में ऐसी कई छात्राएं हैं जिन्होंने 10 वीं और 12 वीं बोर्ड में श्रेष्ठ अंक अर्जित किए हैं। इन होनहार बेटियों ने गांव व जिले में बालिका शिक्षा का प्रत्यक्ष उदाहरण पेश किया हैं।
12वीं बोर्ड कला वर्ग में SC/ST वर्ग सांचौर जिला टॉपर एवन कुमारी लाछीवाड़ 95.60% व पिंटा कुमारी 92.60% व 12वीं बोर्ड 2022 कला वर्ग में 98.80% अंक अर्जित कर सांचौर-जालौर जिला टॉपर और SC वर्ग में राज्य में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शोभाग कुमारी को पत्रकार अरविंद डाभी और गणपतलाल धोरावत जीवन ज्योति हॉस्टल सांचौर संचालक द्वारा राजस्थान जिला दर्शन बुक और माल्यार्पण द्वारा सम्मानित कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इन बालिकाएं ने सरकारी विद्यालय में अध्ययन कर कम भौतिक सुविधा व विषम परिस्थितियों व अभावों में पढ़ाई कर यह अंक अर्जित किए है इन के पिता अधिकतर खेती व मजदूरी करते हैं।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी