समाज की सभी होनहार प्रतिभाओं को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं! 💐✌🏻🙏🏻
• जागो हुक्मरान न्यूज़
चितलवाना | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में सुखराम पुत्र बाबूलाल मेघवाल पादरडी़ ने 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में परचम लहराया हैं।
2.जाॅय दहिया पुत्र कृष्णगोपाल सांचौर 94.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला व विद्यालय का नाम रोशन किया हैं, माता सीमा राठौड़ टीचर हैं।
वहीं, जाॅय ने जालोर महोत्सव 2022 में मिस्टर सांचौर का खिताब अपने नाम किया था। इनका सपना डॉक्टर बनना हैं।
3.पूजा कुमारी पुत्री कांतिलाल मेघवाल लुनियासर के दसवीं बोर्ड परीक्षा में 93.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बालिकाओं में अव्वल रहीं।
4.धारु राज पुत्र रिड़मल राम मेघवाल
गांव जाखल 93.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। धारू राज का जिला स्तर पर खो-खो में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया था। वहीं,टैबलेट योजना व एनएमएमएस योजना में चयन हुआ हैं।
5.प्रकाश कुमार पुत्र स्व.हरिराम विरावा ने 10 वीं परीक्षा परिणाम में 92.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गांव जिला व विद्यालय का नाम रोशन किया हैं।
यह प्रतिभाएं गांवों में विषम परिस्थितियां व अभावों में गांव ढाणी में पली-बढ़ी है। जहां भौतिक संसाधनों की कमी होने के बावजूद भी अपनी मेहनत और जुनून, हौंसलों के दम पर आज सफलता प्राप्त की हैं। सभी प्रतिभाएं के पिता अधिकतर मजदूर व किसान हैं।
रिपोर्ट: अरविन्द डाभी