• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं/जयपुर | अखिल भारतीय स्तर पर राष्ट्रीय ग्रामीण अध्यक्ष पद पर जगदीश प्रसाद मीणा (पावटा) को नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष डी.एल. शर्मा ने जारी की है। इस नियुक्ति पर देश के पत्रकार, समाज राजनेताओं व समाज सेवियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डी.एल. शर्मा का आभार जताया एवं जगदीश मीणा को बधाइयां दी।
इस दौरान जगदीश प्रसाद मीणा ने पत्रकार सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार संगठन के द्वारा पूरे देश के पत्रकारों को इस संगठन से जोड़कर पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष करेगा एवं संगठन के बैनर पर सामाजिक कार्य करके संगठन को नई ऊंचाइयां प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा तथा पूरे देश में ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को संगठन से जोड़ा जाएगा।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया