द्वितीय स्मारिका निकालने का लिया निर्णय

• जागो हुक्मरान न्यूज़

चौमूं/शाहपुरा | शहर के त्रिवेणी धाम साईवाड मोड़ स्थित राजस्थान बलाई विकास संस्थान के तत्वावधान में संचालित बलाई छात्रावास सभागार कार्यालय में संस्थान के पदाधिकारियों की बैठक संरक्षक गणपत वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। संस्था के अध्यक्ष डॉ. बी.डी. नैनावत ने संस्थान का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया। बैठक में संस्थान के कोषाध्यक्ष जगदीश बुनकर ने सत्र 2023-24 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उपस्थित सभी सदस्यों ने एकमत ध्वनि से अनुमोदन किया। महामंत्री राजकुमार बुनकर इन्द्रेश ने बताया कि बैठक में नवीन सत्र में छात्रावास में प्रवेश प्रक्रिया पर भी विचार किया गया। जिसमें विधार्थी 16 जून तक आवेदन कर सकते हैं एवं 23 जून को प्रवेश समिति के समक्ष व्यक्तिश उपस्थित होकर साक्षात्कार के माध्य से प्रवेश ले सकता है।

प्रवेश समिति में अध्यक्ष डॉ. बी.डी. नैनावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीताराम बुनकर, उपाध्यक्ष प्रो. कैलाश चन्द्र बुनकर, जगदीश नीझर, कोषाध्यक्ष जगदीश बुनकर को मनोनीत किया गया। बैठक में संस्थान की द्वितीय स्मारिका प्रकाशित करने का निर्णय लिया। जिसके लिए एक प्रबंध कार्यकारिणी समिति गठित की गई। जिसमें संरक्षक गणपत वर्मा प्रधान सम्पादक, महामंत्री राजकुमार बुनकर इन्द्रेश प्रबंध सम्पादक व डॉ. बी.डी. नैनावत, सीताराम बुनकर, हेमंत कुमार निर्मल,जगदीश नीझर व जगदीश कांट को सम्पादक मण्डल तथा मार्गदर्शक सेवानिवृत एडीएम के.आर. बुनकर, डॉ. ओ.पी. वर्मा, मदन लाल निठारा, मोतीलाल कोलिला, हीरालाल खटावलिया, बल्भराम लखेर, नेमीचंद पंवार, एडवोकेट कैलाश बुनकर, एडवोकेट रवि नैनावत, मदन लाल वर्मा लिसाड़िया, रामपाल घोरेठा, गजानन बुनकर अजबुरा, दामोदर धीरावास, किशन स्वरूप बोबड़ी, हनुमान सहाय बुनकर रतनपुरा को स्मारिका की विज्ञापन समिति के लिए मनोनीत किया गया।

रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *