• जागो हुक्मरान न्यूज़
भोपालगढ़ | पंचायत समिति मुख्यालय पर मेघस्थली भूखण्ड खरीदने के लिए मेघवाल समाज के कर्मचारियों की दूसरी मीटिंग का आयोजन किया गया । शिक्षक महेंद्र दिवराया ने बताया कि भोपालगढ़ पंचायत समिति मुख्यालय पर मेघवाल समाज के सरकारी, सेवानिवृत्त और निजी कर्मचारियों द्वारा मेघस्थली भूखण्ड खरीदने के लिए सुरपुरा खुर्द निवासी देवाराम सेजू की अध्यक्षता में दूसरी मीटिंग का सफल आयोजन किया गया।
जिसमें “मेघऋषि कर्मचारी शिक्षा एवं विकास समिति” का गठन किया गया। वहीं सर्वसम्मति से पूर्व BSNL अधिकारी एवं अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस कोच धन्नाराम बामणिया हिंगोली को अध्यक्ष, शिक्षक ओमप्रकाश मेहरा भोपालगढ़ को सचिव व अ. गणपत मेघवाल नाड़सर को उपाध्यक्ष, पटवारी चेतनराम मेहरा भोपालगढ़ को कोषाध्यक्ष, फार्मासिस्ट सोनाराम जयपाल रड़ोद को संयुक्त सचिव को मनोनीत किया गया। इसके साथ ही समिति द्वारा संस्था का राष्ट्रीकृत बैंक में खाता खुलवाने के लिए प्रस्ताव लिया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष बामणिया ने सदस्यों को भूखण्ड खरीदने हेतु कस्बे के 1 या 2 किलोमीटर के दायरे में जमीन का पता करना और समाज के समस्त कर्मचारियों से ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग प्रदान करने एवं मुहिम को गति प्रदान करने का निवेदन किया गया। इस अवसर पर प्रेमाराम सीमार,शेराराम सीमार, महेंद्र जयपाल, जगदीश पंवार, पुखाराम दिवराया, लूणाराम बड़ोला, भंवराराम दिवराया, पपुराम नाहेलिया, केवलराम बड़ोला, राकेश सीमार एवं प्रवीण थिरोदा सहीत दर्जनों कर्मचारी एवं समाज बन्धु उपस्थित थे।