रतनगढ़ | मेहतर धर्मशाला, डॉ. अम्बेडकर भवन में अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज की और से आगामी 23 मई को अंतर्राष्ट्रीय पर्व त्रिविध पावनी वैशाख बुद्ध पूर्णिमा के पोस्टर का विमोचन किया।
संयोजक वेदप्रकाश पंवार, सत्यपाल बौद्ध, अध्यक्ष जे.पी. भाटी, हरिप्रसाद पंवार, विष्णु कुमार आईटीआई आदि ने पोस्टर का विमोचन किया। संयोजक वेदप्रकाश पंवार ने बताया कि 23 मई को अंतर्राष्ट्रीय पर्व बुद्ध पूर्णिमा बड़े ही धुमधाम के साथ मनाई जाएगी। बुद्ध पूर्णिमा पर हजारों की संख्या में उपासक उपासिकाएं उपस्थित रहेंगे।
इस मौके पर पूर्व पार्षद लालचंद पंवार, गोविंद पंवार, युवा नेता हेमंत कुमार पंवार, एम.आर. मंडीवाल, रोहित बौद्ध प्रिय, विजेन्द्र बौद्ध आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल