• जागो हुक्मरान न्यूज़

रतनगढ़ | गुरुकुल आदर्श विद्या मंदिर रतनगढ़ का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शुक्रवार को सहायक शाखा प्रबंधक एलआईसी विनोद कुमार मीणा की अध्यक्षता में मनाया गया।

मुख्य अतिथि एस.एल. मीणा (विकास अधिकारी एलआईसी रतनगढ़) रहे। कार्यक्रम में बच्चों ने दर्जनों सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। जिन्होंने सब का मन मोह लिया। राजस्थानी संस्कृति का दर्शन करवाया ‘अच्युतम केशवम’, ‘चन्ना मेरि वे’, ‘गोरी गोरी गजबान’, ‘घूमर’, ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसे गीतों पर हुएं नृत्यों ने सांस्कृतिक समा बांधा। 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की समाप्ति के बाद सत्र 2023-24 के परीक्षा परिणाम कक्षा एलकेजी से आठ तक के सभी प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त  करने वाले बच्चों को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र, मेडल और मोमेंट देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे विनोद कुमार मीणा ने बच्चों को अपनी संस्कृति व संस्कारों का ध्यान रखने की बात कही। वहीं एस.एल. मीणा DO सर ने बच्चों को अपने माता-पिता, गुरुजनों से जीवन की प्रगति पद पर बढ़ने हेतु हर समस्या समाधान की बात कही।

संस्था प्रधान नेमीचंद सांखला ने अतिथियों का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कंचन स्वामी, नीतू शर्मा, आकांक्षा, अंकिता, कविता, आकाश, हरिकिशन, खुशी, भागीरथ, संदीप सहित सैकड़ो अभिभावक उपस्थित रहे। संचालन पायल शर्मा ने किया।

रिपोर्ट: एम. आर. मंडीवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *