• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शहर के चीथवाड़ी ग्राम के श्यामपुरा मोहल्ला में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र की प्रभारी हेमलता एवं तेजाजी की ढाणी केन्द्र की प्रभारी सुमन को गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए अक्षय तृतीया के सुअवसर पर मां शारदा की चौदहवीं पुण्यतिथि पर अभिषेक, हेमन्त, दीपक एवं चेतना मोरदिया द्वारा बीस-बीस लीटर पानी के कैम्पर सप्रेम भेंट किये।
इस भीषण गर्मी के मौसम को ध्यान में पानी की समुचित व्यवस्था के लिए कैम्पर देने पर केन्द्र प्रभारियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही अच्छी सलाह देकर पुनीत कार्य व्यवस्था कराने के लिए डॉ. कैलाश चन्द्र बुनकर का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान केन्द्र की सह परिचारिकायें माया, ममता, राजकीय लक्ष्मीनाथ शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. कैलाश चन्द्र बुनकर, फोटोग्राफर रामजी लाल डागर, कैलाश चन्द्र शर्मा, शंकर लाल जांगिड, अध्यापक मोहनलाल कांदेला, चीनू मोरदिया, धन्नी देवी, केन्द्र पर नियमित उपस्थित रहने वाले नन्हें-मुन्ने बालक, बालिकाएं एवं ग्रामीण जन मौजूद थे।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया