• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | सरल व शांत स्वभाव, मिलनसार, समाज सेवी, कृतित्व के धनी, सामाजिक चिंतन, राजनीतिक विचारक एवं छात्र राजनीति के सिरमौर, समाज के सजग पहरी, सामाजिक सरोकारों के कार्यों में सक्रिय सहभागिता रखने वाले जयपुर जिला के चौमूं तहसील के ग्राम टांकरडा निवासी व बलाई विकास समिति जयपुर मुख्यालय-चौमूं के उप महासचिव एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद जयपुर युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष तथा जागो हुक्मरान न्यूज पेपर चौमूं के संवाददाता सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया को जन्मदिवस पर सर्व समाज बंधुओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन सभी समाज बंधुओं को दिल की गहराईयों के साथ हार्दिक आभार एवं धन्यवाद। आप सभी समाज बंधुओं का प्यार एवं आशीर्वाद आगे भी ऐसे ही मिलता रहे।