• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं/शाहपुरा | निकटवर्ती त्रिवेणीधाम साईवाड मोड़ स्थित बलाई छात्रावास में सोलर पैनल लगाने के लिए राजस्थान बलाई विकास संस्थान शाहपुरा के पदाधिकारियों ने संरक्षक गणपत वर्मा के निर्देशानुसार चार लाख रूपये की राशि अपने स्वयं के खाते से स्वीकृत की।
संस्थान के महामंत्री राजकुमार बुनकर इन्द्रेश ने बताया कि राजस्थान बलाई विकास संस्थान के तत्वावधान में संचालित बलाई छात्रावास में समाज के 80 छात्र विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे है, जिनके अध्ययन के लिए विभिन्न सुविधाएं संस्थान मुहया करवा रही है, जिससे विद्युत बिल बहुत अधिक आ रहा था। 11 फरवरी को आयोजित सम्मान समारोह व कार्यकारिणी की बैठक में संस्थान के अध्यक्ष डॉ. बी.डी. नैनावत ने सरकार की योजना से सोलर पैनल लगवाने का प्रस्ताव रखा था। उसी को मध्य नजर रखते हुए संस्थान ने एक कोर कमेटी बनाकर विभिन्न कम्पनियों प्रस्ताव आमंत्रित कर इसकी दर मालूम की तो इसकी न्यूनतम लागत 4 लाख रूपये में आई। इस लागत को संस्थान के पदाधिकारियों ने संस्थान के बचत बैंक खाते से स्वीकृत कर छात्रावास में समाज के छात्रों के हित के लिए सोलर पैनल का कार्य प्रारम्भ की स्वीकृति प्रदान की।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया