• जागो हुक्मरान न्यूज़
प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक पुस्तक है ‘सतह से फतेह’ ( राजस्थान का सामान्य ज्ञान)
अब इसका दूसरा संस्करण नवीनतम जिलों के अनुसार भी लॉन्च हो गया है।
जी! हाँ, मेघवाल समाज के गौरव एवं भारतीय दलित साहित्य अकादमी जिला शाखा अजमेर के जिलाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जी मलिंडा जो कि स्वयं लेखक, साहित्यकार व प्रकाशक है। इनका मुख्य धैय राजस्थान के उन विद्यार्थियों को जो विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, उनके लिए सस्ती व ज्ञानवर्धक पुस्तकें प्रकाशित कर उन्हें उपलब्ध कराना है।
अकादमी के जोधपुर संभाग स्तरीय सम्मेलन में उनकी पुस्तक राजस्थान का सामान्य ज्ञान, सतह से फतेह का विमोचन सन्त शिरोमणि श्री गणेशनाथ जी महाराज महंत श्री गणेश शिव मठ सांचौर व महामंडलेश्वर प्रो.स्वामी आत्माराम जी उपाध्याय प्रदेशाध्यक्ष भारतीय दलित साहित्य अकादमी राजस्थान प्रदेश के सानिध्य, श्री रूपाराम जी धनदे विधायक जैसलमेर के मुख्य आतिथ्य तथा डॉ. सोहनपाल जी सुमनाक्षर राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय दलित साहित्य अकादमी की अध्यक्षता में हुआ।
इस सम्मेलन में स्वामी पूर्ण प्रकाश जी महाराज, महंत आत्मापूर्ण अद्वैत आश्रम उदयरामसर (बीकानेर), महंत निर्भयदास जी महाराज, बाबा रामदेव जी मन्दिर (जोधपुर), श्री खेमाराम जी जोया सरपंच, अकादमी के राष्ट्रीय महासचिव श्री जय सुमनाक्षर जी, प्रदेश संयोजक श्री बाबूलाल जी निर्मल (डॉ आंबेडकर राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत), हेमलता कांसोटिया सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, मास्टर भोमाराम बोस प्रदेश महामंत्री (संगठन), श्री भीमाराम जी मुड़िया एडवोकेट एवं प्रदेश विधि सलाहकार, श्री नरपतराज जी जोरम जिलाध्यक्ष जोधपुर, श्री मघाराम जी कड़ेला जिलाध्यक्ष जैसलमेर, श्री नरेन्द्र जी राणावत जिलाध्यक्ष जालोर, डॉ. मोहनलाल जी सोनल ‘मनहंस’ जिलाध्यक्ष पाली, डॉ. हरीश जी सुवासिया जिला महासचिव पाली, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ पन्नालाल जी कटारिया, डॉ. रामेश्वर जी जमेरिया, राजस्थान मेघवाल परिषद जिला शाखा जोधपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सोहनलाल जी लखानी, इंजी.लुभाष जी राठौड़, पूर्व राजस्व मंत्री श्री नरपतराम जी बरवड़ साहब की पत्नी श्रीमती हीरादेवी बरवड़, श्री सांवलाराम जी पाँचल सीनियर नर्सिंग ऑफिसर एम्स जोधपुर, डॉ. सुरेश सागर जी जालोर, समाज सेवी श्री श्याम जी डांगी बालोतरा, सामाजिक कार्यकर्ता श्री फूलचंद जी के पी. सिवाना, मलिंडा प्रकाशन अजमेर के श्री ओमप्रकाश जी मलिंडा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
पुस्तक विमोचन के समय जोधपुर संभाग की अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति महिला सरपंच, साहित्यकार, पत्रकार गण (विशेष रूप से श्री अशोक प्रेमी हकदार, बीकानेर व श्री धर्मपाल चंदेल जागो हुक्मरान चूरू), समाज सेवी, भामाशाह, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी गण, युवा व मातृ शक्ति उपस्थित रहे।
यह पुस्तक (सतह से फतेह) राजस्थान से सम्बंधित समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत उपयोगी पुस्तक है, जो नवीनतम जिलों के अनुसार NCERT & RBSC के अनुसार प्रमाणित पुस्तक है। अतः आप इस पुस्तक को अवश्य पढ़ें और अपने ज्ञान में वृद्धि करें। अपने प्रकाशक मलिंडा प्रकाशन अजमेर का मनोबल बढ़ावें।
सम्पर्क सूत्र- ओमप्रकाश मलिंडा अजमेर, मोबाइल नंबर- 9982127050
विनीत- मास्टर भोमाराम बोस
प्रदेश महामंत्री (संगठन): भारतीय दलित साहित्य अकादमी, राजस्थान प्रदेश
सम्पर्क- 9829236009