• जागो हुक्मरान न्यूज़

चौमूं | शहर के मूण्डिया ग्राम निवासी डॉ. राजाराम बुनकर पुत्र हनुमान सहाय बुनकर का कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल, नई दिल्ली द्वारा आयोजित विषय वस्तु विशेषज्ञ परीक्षा का अन्तिम परिणाम घोषित हुआ। जिसमें डॉ. राजाराम ने ऑल इंडिया में 8 वीं रैंक हासिल की है। राजाराम वर्तमान में उदयपुर स्थित महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय में पीएचडी कर रहे हैं।
डॉ. राजाराम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, भाई-बहन, बहनोई एवं मित्रों को दिया। राजाराम के कृषि वैज्ञानिक बनने से समाज व गांव में खुशी का माहौल है।

छोटे भाई सियाराम बुनकर ने बताया कि हम चार भाई-बहनों में राजाराम सबसे होशियार था। बड़ा भाई घनश्याम बुनकर वर्तमान में पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। बहन लक्ष्मी बुनकर कृषि पर्यवेक्षक व बहनोई चेतन प्रकाश वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक पद पर कार्यरत हैं।

रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *