• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौटाला | चौटाला में सोमवार को “पृथ्वी दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर चौधरी देवीलाल पार्क एवं सार्वजनिक स्थलों पर शिक्षिका विरेंद्र कौर ने जामुन एवं चंपा के 50 पौधे लगाए यह 35 पौधे घरों में वितरित किए गए। पौधारोपण कर धरती बचाओ जीवन बचाओ का संदेश दिया।
इस अवसर पर शिक्षिका विरेंद्र कौर ने कहा कि हरियाली ही धरा का श्रृंगार है, हर प्राणी के जीवन का आधार है। इसलिए हर व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।
शिक्षिका विरेन्द्र कौर ने बताया कि पृथ्वी पर रहने वाले तमाम जीवों को बचाने तथा दुनिया भर में पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए 22 अप्रैल के दिन ‘पृथ्वी दिवस’ मनाया जाता है।
पौधारोपण में मदन सुथार, रेशम सिंह, खुशवंत सिंह, प्रकाश स्वामी, पुष्पा, रेखा आदि ने सहयोग किया।