• जागो हुक्मरान न्यूज़

सीकर | पं.स. नेछवा गांव जेवली में 14 अप्रैल को विश्व रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 133 वीं जयंती को विश्व ज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया जिसकी अध्यक्षता टोडूमल भाखर करने की। मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता मौर्य अध्यापिका रा.उ. मा. विद्यालय रामगढ़( सीकर )विशिष्ट अतिथि मुकेश आर्य बामसेफ जिला अध्यक्ष सीकर रहे ।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शिवकुमार मौर्य नर्सिंग अधिकारी रामगढ़, ओम प्रकाश सर्वा व्याख्याता भूगोल व अन्य वक्ताओं के रूप में रामनिवास बुरङक, हरिराम गाङोदा, सुशील कुमार महरिया, मोहन खारङिया, आदि रहे। ओमप्रकाश रोलन ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। रिछपाल माहिच द्वारा अतिथि पुंज का स्वागत शब्दों के माध्यम से किया गया। उक्त कार्यक्रम मे जेवली गांव के गणमान्य लोग व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।कार्यक्रम ग्राम पंचायत स्तर का रखा गया जिसमें अतिथि पुंज द्वारा बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व उन्हें पुष्पा अर्पित कर किया गया साथ ही पांडाल में उपस्थित सभी लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा के सामने पुष्प अर्पित किए।

उक्त कार्यक्रम के साथ प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें पूरी पंचायत की सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 08, 10 व 12 के मेघवाल समाज के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे सभी छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर व मौलिक अधिकारों की प्रति भेंटकर सम्मानित किया गया तथा समस्त अतिथियों को प्रतीक चिन्ह के रूप में संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों की प्रति सप्रेम भेंट की गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन भंवरलाल चिरानीया ने किया एव कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *