आमसभा 21 अप्रैल को व चुनाव 12 मई को प्रस्तावित
• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शहर के मोरीजा रोड़ बी-2, गुलाब विहार कॉलोनी में स्थित बलाई समाज सभा-भवन में रविवार को बलाई विकास समिति जयपुर (मुख्यालय-चौमूं) के अध्यक्ष एडवोकेट धर्मेन्द्र कुमार घसिया की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
समिति के महासचिव हनुमान सहाय झाटीवाल व उप महासचिव सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समिति के सभा-भवन में 21 अप्रैल 2024 को आम सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही बलाई विकास समिति के चुनाव 12 मई 2024 को एवं नामांकन प्रक्रिया 5 मई 2024 को प्रस्तावित की गई है।
इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष रामावतार बॉयला, प्रहलाद राय जाटावत, उप कोषाध्यक्ष गोपालचंद सोंगण, सचिव सुरेश कुमार रांगेरा, रामकरण गोठवाल, संगठन सचिव नानगराम लूनीवाल, कन्हैयालाल बुडगाया, सदस्य कैलाशचंद लाखीवाल, फूलचंद सिंगल इत्यादि मौजूद थे।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया