• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | जिला चिकित्सालय के पास स्थित बाबा साहेब की स्टेच्यू से आगरा में होने वाले 18 मार्च के बाबा साहेब के ऐतिहासिक भाषण की याद परम श्रद्धेय भिक्खु डॉ. करूणाशील राहुल के कुशल नेतृत्व में विशाल धम्म कारवां जीआईसी मैदान, पंचकुईया, आगरा में शानदार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रतनगढ़ से भारी संख्या में बाबा साहेब के अनुयायियों ने देर रात बाबा साहेब के स्टेच्यू से प्रस्थान किया।
सर्वप्रथम बाबा साहेब की प्रतिमा पर अजाक संघ के महासचिव डॉ. देवकरण गुरावा एवं जिला परिषद सदस्य संतोष तालणियां ने बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया।
अजाक संघ अध्यक्ष अशोक कुमार आलड़िया एवं तेजपाल बौद्ध का पंचशील दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया तथा यात्रा शुभ मय हो ऐसी सभी ने मंगलकामनाएं दी।
इस मौके पर व्याख्यता रिखाराम तालणियां, एसीबीओ उमेश कुमार जाखड़, पूर्व पार्षद श्रवणकुमार सोडा, डॉ. सीताराम कांवलिया, श्रीचंद मंडार, प्रिंसिपल जे पी भाटी, पूर्व पार्षद लालचंद पंवार, राजेन्द्र कुमार बाकोलिया, राजेन्द्र कुमार रोलण भुखरेडी, प्रिंसिपल विनोद कुमार सिसोदिया, नंदलाल झाझड़िया, भंवरलाल मेघवाल गोपालपुरिया, धर्मपाल बारूपाल, जगनाराम सोडा, एम.आर. मंडीवाल, हंसराज, राजकुमार सोडा, परमेश्वर सोडा, सलेनदर कुमार, सौमेनदर कुमार तालणियां, अतुल कुमार सोडा, हंसराज, देवकरण सोडा, सांवरमल सोडा, इंद्रचंद कंवल, सत्यप्रकाश सहित सैकड़ों की संख्या में बाबा साहेब के अनुयाई उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल