• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | विराज फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाडी ने उपमुख्यमंत्री के नाम वित्त व्यय विभाग के शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल (आईएएस) को चौमूं उप कोषालय को कोषालय में क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
प्रदेशाध्यक्ष तिवाडी ने ज्ञापन में बताया कि नवसृजित जिला जयपुर ग्रामीण के उपखंड चौमूं, शाहपुरा, आमेर, रामपुरा, जालसू, रेनवाल, जोबनेर एवं सांभरलेक, तहसीलों के कार्मिकों, सेवानिवृत्त कार्मिकों एवं फैमिली पेंशनर्स को कोषालय बनने पर काफी लाभ मिलेगा तथा समस्त पेंशनर्स की समस्याओं का निराकरण भी आसानी से हो जाएगा। पेंशनर्स व कार्मिकों को शारीरिक, आर्थिक व मानसिक श्रम एवं समय की बचत होगी। इस मौके पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा मौजूद थे।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया