• जागो हुक्मरान न्यूज़
जोधपुर | महामण्डलेश्वर स्वामी प्रोफेसर महॅत आत्माराम उपाध्याय को जम्मू कश्मीर के श्री नगर मे लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सदभावना शांति पुरूस्कार से सम्मानित होने के उपलक्ष में जोधपुर के राम द्वारा हनुमान भाखरी, नई सड़क जोधपुर मे भव्य सत्संग समारोह का आयोजन हुआ।
प्रोफेसर आत्माराम उपाध्याय प्रदेशाध्यक्ष भारतीय दलित साहित्य अकादमी को साल ओढ़ाकर अभिनंदन पत्र, फोटो फ्रेम, मोमेंट आदि भेंट कर अध्यात्मिक भाव से सम्मान किया गया। इस दोरान देश, प्रदेश से अनेकों संतजन तथा साहित्यकार व सामाजिक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। स्वामी श्री कृष्णा राम महाराज की 94 एवं स्वामी श्री जोगाराम महाराज की छत्तीसगढ़ी समारोह का स्वामी कृष्णा राम जी रामद्वारा हनुमान भाकरी नई सड़क, जोधपुर में आयोजन हुआ।
इस समारोह में स्वामी पूर्णप्रकाश महाराज बीकानेर, नाथूराम एटीला बीकानेर, लालचंद लूना, बीकानेर प्रदेश संगठन मंत्री मास्टर भोमाराम बोस, प्रदेश महामंत्री हाजी सैयद आरिफ अली, जोधपुर शहर जिला अध्यक्ष नरपत राज जोरम, जोधपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष वीराराम महेरड़ा, चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष मदन सालवी ओजस्वी, नागौर जिला अध्यक्ष भीकाराम मेघवाल प्रदेश कार्यालय मंत्री पंकज रायल, चंदन प्रकाश जयपाल , जगदीश बारूपाल, गिरधारी लाल लखानी, हकदार के संपादक अशोक प्रेमी, भीखाराम चुरनिया व प्रदेश सलाहकार सहित सैकड़ो साधु-संत, महंत, महिलाएं एवं पुरुष और युवा इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए एवं सत्संग तथा अन्य आध्यात्मिक जगत का लाभ उठाया।