• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | बहुजन क्रांति के जनक बामसेफ एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर साहब कांशीराम जी की जयंती मेघवाल गेस्ट हाउस भीमनगर में डॉ अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन तहसील ईकाई रतनगढ़ द्वारा कैक काटकर व मिठाई खिलाकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजाक संघ अध्यक्ष अशोक कुमार आलडिया ने की व मुख्य अतिथि अजाक संघ महासचिव डॉ देवकरण गुरावा थे।
वक्ताओं ने बताया कि मान्यवर साहब कांशीराम जी महापुरुषों के मिशन को घर-घर पहुंचने के लिए तथा मिशन को पुनः स्थापित करने वाले महान महापुरुष थे।
विशिष्ट अतिथि अजाक संघ कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बुनकर, डॉ अम्बेडकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण संस्थान जिलाध्यक्ष अनिल कुमार जावां, व्याख्यता शिवकुमार गाडगिल, नंदलाल झाझडिया, राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा इंडिया रतनगढ़ के पूर्व अध्यक्ष जगदीश प्रसाद घुघरवाल,अनिल कुमार कंवल आदि रहे।
अध्यक्षीय उद्बोधन में आलडिया ने बताया कि ओबीसी में राजनीतिक क्रांति पैदा करने तथा ओबीसी के लिए कमीशन मंडल सिफारिश लागू करवाने में संसद में ४५ दिन धरना दिया तथा ‘मंडल रिपोर्ट लागू करो वरना कुर्सी खाली करो’ का आगाज लगाकर ओबीसी आरक्षण दिलाने में अग्रिम भुमिका रही थी।
इस मौके पर धन्नाराम बालाण, गुगन राम दानोदिया, मोहनलाल मंडार, अजीत कुमार हुडेरा, भोलाराम इंदलिया, जे पी भाटी, पुरूषोत्तम लाल शीला, शंकरलाल बरवड़, श्रीचंद मंडार, हरिमोहन, दिनदयाल सहित सैकड़ों की संख्या में प्रबुद्धजनों ने मान्यवर साहब कांशीराम जी एव बाबा साहेब के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन नोपाराम इदंलिया मेलुसर ने किया।