• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शहर के चीथवाड़ी ग्राम में स्थित राजकीय लक्ष्मीनाथ संस्कृत शास्त्री महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. कैलाश चन्द्र बुनकर एवं सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार डागर की उपस्थिति में महाविद्यालय की छात्रा किरण गुर्जर पुत्री प्रकाश चन्द्र गुर्जर निवासी बिलौंची को देवनारायण स्कूटी योजना एवं प्रोत्साहन राशि योजना के तहत सत्र 2021-2022 शास्त्री प्रथम वर्ष नियमित अध्ययनरत संस्था रेकार्ड के अनुसार लाल बहादुर शास्त्री कालेज कोटपूतली में राज्य की योजना अनुसार वरिष्ठ उपाध्याय कक्षा में 87.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर स्कूटी प्रदान की गई।
किरण गुर्जर को स्कूटी मिलने पर सभी ने बधाई दी। गुर्जर इस समय शास्त्री तृतीय वर्ष सेमेस्टर पंचम् में अध्ययनरत है। इस मोके पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी गजानन्द शर्मा, सहायक आचार्य वरिन्दर भट्टाचार्य, सहायक आचार्य शक्ति सिंह, विमल कुमार, कनिष्ठ लिपिक मंजू, प्रकाश चन्द शर्मा, अनोप मीणा, हेमंत सहित विद्यार्थी मौजूद थे।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया