• जागो हुक्मरान न्यूज़

चितलवाना | मेघवाल युवा परिषद एवं सामाजिक विकास संस्था सांचौर-चितलवाना के संयुक्त तत्वावधान में 14वां मेघवाल समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 25 फरवरी रविवार को हिंगोला पीर मंदिर चितलवाना में महंत गणेशनाथ महाराज के पावन सानिध्य, मुख्य अतिथि अंजना मेघवाल पुर्व जिला प्रमुख जैसलमेर और जसाराम बोस एडिशनल एसपी सांचौर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। वशिष्ठ अतिथि आरटीओ नानजीराम गुलसर, राहुल मेघवाल इंजीनियर उदयपुर, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी जसवंतपुरा डॉ.शांतिलाल सिंघल, सांचौर एसीबीईओ पोपटलाल मेघवाल, नायब तहसीलदार वेरसीराम पारीक, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सिरोही बाबूलाल मेघवाल, सेवानिवृत्ति एफसीआई प्रबंधक घेवाराम सिंघल, प्रधानाचार्य बिजरोल खेड़ा अंबाराम पंचाल, प्रधानाचार्य झाब किशनलाल बामनिया, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य भैराराम परमार, एईएन गंगाराम पारीक, एईएन विद्युत विभाग सांचौर मोहनलाल परमार, समाजसेवी रमेश बोस, नरपत सिंह समारोह में मौजूद रहे।

कार्यक्रम का आगाज बाबा साहेब की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण द्वारा किया गया। इस दौरान समाज के प्रतिभावान छात्र- छात्राएं, नवनियुक्त कर्मचारी, नवोदय चयनित, राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय खेल प्रतिभा, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, भामाशाह सहित 300 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, बाबा साहब की तस्वीर से सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि अंजना मेघवाल ने संबोधित कर कहा कि जीवन में शिक्षा का महत्व है और बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चले। बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो। और विशेषकर समाज को बालिका शिक्षा पर बल देने की बात कहीं गई।

महंत गणेशनाथ महाराज ने संबोधित कर कहा कि शिक्षा ही समाज का उद्धार कर सकती है इसलिए लक्ष्य तय करो और मेहनत करो। समाज में नशा प्रवृत्ति और सामाजिक कुरीतियां को बंद करने का आह्वान किया गया। और समाज एकता पर बल देने की बात की। मेघवाल युवा परिषद अध्यक्ष पारसाराम गुलसर ने सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन तगाराम पहाड़पुरा और नरेंद्र भरनावा ने किया। इस कार्यक्रम में समाज के अधिकारीगण, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में समाज बंधु मौजूद थे।

रिपोर्ट: अरविंद डाभी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *