• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शहर के गुवारडी ग्राम में स्थित खेल मैदान में नेहरू युवा केंद्र के राज्य निदेशक महेंद्र सिसोदिया के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानन्द युवा मंडल के अध्यक्ष मुकेश कुमार मीणा के नेतृत्व में सघन मतदाता जागरूकता एवं पंजीकरण अभियान सम्पन्न हुआ। अभियान का शुभारंभ उप सरपंच राजेंद्र मीणा ने किया।
अध्यक्ष मीणा ने 18 वर्ष के युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रकिया बताई तथा युवाओं को बिना किसी दबाव व लालच में न आकर भय मुक्त होकर मतदान करने की शपथ दिलाई। साथ ही युवाओं को जागरूक किया की अगर किसी भी बूथ पर गलत मतदान हो रहा हो और अगर कोई भी प्रत्याशी गलत तरीके से प्रचार-प्रसार कर रहा हो तो उसकी शिकायत सी-विजिल मोबाइल एप से करे। इस मौके पर सुनील बुनकर, ललित मीणा, श्यामलाल सैनी, रोहिताश मीणा, सुरेंद्र यादव, अभिषेक मीणा, मूलचंद जांगिड़, योगेश, प्रवीण सहित अनेक युवा उपस्थित थे।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया