• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | राजस्थान बलाई विकास संस्थान, शाहपुरा के तत्वावधान में संचालित बलाई छात्रावास में संस्थान के संरक्षक गणपत वर्मा के निर्देशानुसार संस्थान के अध्यक्ष डॉ. बी.डी. नैनावत के नेतृत्व में संस्थान के महामंत्री राजकुमार इन्द्रेश ने छात्रावास के विद्यार्थियों की संबलन कक्षा लेते हुए कहा कि जीवन में सफलता का कभी कोई शॉर्टकट मार्ग नहीं होता, आपको जीवन में सफल होना है तो निरंतर व सतत प्रयास जारी रखने होगें। इस दौरान राजकुमार इन्द्रेश ने विद्यार्थियों की राजस्थान जनरल नॉलेज की मैगा क्लास आयोजित करने के साथ ही प्रतियोगिता परीक्षा में काम आने वाली टिप्स पर भी प्रकाश डाला। अध्यक्ष डॉ. नैनावत ने अपने जीवन की सफलता की कहानी से छात्रों को मोटिवेट किया। कोषाध्यक्ष जगदीश बुनकर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया