• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | 65 वीं अंडर 14 छात्र/छात्रा राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता राउप्रावि प्रेमनगर, चितौड़गढ़ में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में चूरु जिले की छात्रा टीम रतनगढ़ रेलवे स्टेशन से रवाना हुई ।
टीम कोच अशोक आलड़िया, टीम प्रभारी कल्पना, सांवरमल शर्मा टीम के साथ उपस्थित थे। खिलाड़ी मोनिका, मनीषा, शारदा, कविता, राशि, रिंकू, कंचन, भावना, मीतू, सुनीता व अन्य खिलाड़ी थे ।
सीबीईओ भंवरलाल डूडी, प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डूडी ने सभी को अग्रिम बधाई दी व आशीर्वाद देकर रवाना किया।
Reporter-M.R. Mandiwal