• जागो हुक्मरान न्यूज़

जोधपुर | भारत रत्न, कानूनविद, संविधान निर्माता, सिम्बल ऑफ नाॅलेज, अर्थशास्त्री, पीडित मानवता के मसीहा, नारी मुक्तिदाता, परम बोधिसत्व, बाबा साहेब डाॅ.भीमराव अम्बेडकर का 65 वां परिनिर्वाण दिवस आज सोमवार, प्रात:11 बजे, स्थान जीवन प्रकाश प्रांगण, भारतीय जीवन बीमा निगम, मंडल कार्यालय जोधपुर में आयोजित किया गया ।

सर्वप्रथम आशू भटनागर, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अरूण पाॅल, प्रादेशिक प्रबंधक सी.आर.एम. द्वारा बाबासाहब डाॅ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात दीप प्रज्वलन अनिल कासलीवाल, प्रबंधक कार्मिक, महेन्द्र नागोरी, जितेन्द्र पारीक, महाराज चौहान, वी.के.जोहरी सहित सभी ने पुष्पांजलीरूपी श्रद्धासुमन अर्पित किये ।

इस अवसर पर इन वक्ताओं ने बाबासाहब डाॅ.भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर उदबोधन देते हुए बताया कि वो एक महान विद्वान, महापुरुष थे जो 09 भाषाओ के ज्ञाता थे । उन्होंने प्रतिकूल परिस्थितियों में विदेश जाकर 32 डिग्रीयां हासिल कर अपने जमाने के सबसे अधिक पढे लिखे व्यक्ति बने। उन्होने महिलाओ के लिए हिंदु कोड बिल लाकर समान अधिकार दिलायें । श्रमिकों के कार्य घंटे तयकर 08 घंटे निश्चित किये । उनकी अवधारणा पर भाखडा नांगल परियोजना और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना हुई। उन्होने महान समाज सुधारक के रूप में समाज में व्याप्त कुरीतियों, पाखंड का कडा प्रतिरोध किया ।

आज पुरा विश्व बाबासाहब डाॅ.भीमराव अम्बेडकर की विचारधारा को आत्मसात कर तरक्की की राह पर अग्रसर है। अतं में अनिल कासलीवाल, प्रबंधक कार्मिक ने सफल आयोजन हेतू सभी का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र नागोरी ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *