- बाबा भोमदास महाराज की बगीची में स्व. सुरेन्द्र मंडार फौजी एवं उनके पिता स्व. दीपाराम मंडार की स्मृति पर नवनिर्मित कमरा मय बरामदा, शौचालय, एक दीवार, मैन गेट का पूर्व मंत्री रिणवा ने किया लोकार्पण !
• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | बाबा भोमदास जी महाराज की बगीची में स्व. सुरेन्द्र मंडार फौजी एवं उनके पिता स्व. दीपाराम मंडार की स्मृति पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती संतोष देवी, पुत्र भंवरलाल, प्रवीण मंडार ने बगीची में नवनिर्मित कमरा मय बरामदा, शौचालय, एक दीवार, मैन गेट बनाकर दिया। जिसका लोकार्पण पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, पुष्पलता मंडार, शिक्षाविद शिक्षा अधिकारी, नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना सारस्वत, सुप्रसिद्ध वैरागी बाईसा जोधपुर, सेनि अधिशाषी अभियंता सुगनचंद मंडार, भींवाराम मंडार बड़े भाई,संतोष देवी मंडार धर्मपत्नी,केशरदेव सोलंकी अध्यक्ष ने किया।
सर्व प्रथम फौजी सुरेन्द्र मंडार एवं उनके पिता दीपाराम मंडार के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश सीमार, केशरदेव सोलंकी अध्यक्ष, खिराज पार्षद, नुर मोहम्मद काजी, एड. पंकज मंडार, चानाराम बालाण रहे।
सर्वप्रथम अतिथियों को गीगराज गीदड़ चौंक से डीजे के साथ देशभक्ति गीतों के साथ नाचते गाते सभा स्थल पहुंचे। जहां पर पूर्व मंत्री राजकुमार जी रिणवा का सम्मान किया गया और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
महिला विकास संस्थान रतनगढ़ के सौजन्य से मौहल्ले के गणमान्य समाजिक कार्यकर्ताओ का सम्मान किया गया। पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने मंडार परिवार को साधुवाद देते हुए फौजी सुरेन्द्र मंडार के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और एक शहीद फौजी के बलिदानों की शौर्यता का वर्णन करते हुए देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी और सुरेन्द्र मंडार फौजी की माताजी को प्रणाम किया। कार्यक्रम में फौजी सुरेन्द्र मंडार की माता श्रीमती संतोष देवी का सम्मान मंचस्थ अतिथियों द्वारा किया गया।
इस मौके पर रामेश्वरलाल रायल, दुलीचंद मंडार, हरदेवाराम मंडार, जगदीश प्रसाद महरिया, धोलू खा, हनुमान प्रसाद मंडीवाल, लालचंद धानिया, गुमानाराम मंडार, धन्नाराम बसेर, ओमप्रकाश बरछीवाल, नासिर काजी, भींवाराम दानोदिया,सुरेन्द्र कुमार, पंकज मंडार, रमेश कुमार, ताराचंद मंडार, बुधाराम जसैल, मांगीलाल, मनीष गोलंसर, ओमप्रकाशसर्वा, रामकरण, भंवरलाल, संजय सैनी, मुमताज अली, विमला देवी सैनी सहित मौहल्ले की सैकड़ों माताएं बहनें प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें सुप्रसिद्ध साध्वी वैरागी बाईसा जोधपुर एवं उनकी टीम के साथ शंकरलाल बेरवाल खोतडी ने भजनों की प्रस्तुति दी। देश भक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुती रही। कार्यक्रम का संचालन एम आर मंडीवाल ने किया।
Reporter-M.R. Mandiwal