• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | भीम नवयुवक संघ, बन्धनाऊ ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अध्यापिका हेमलता बैरवा के साथ अभद्रता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान राउमावि लकड़ाई, किशनगंज जिला बारा में कार्यरत हेमलता बैरवा के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने अभद्रता की व राजकार्य में बाधा पहुंचाई। जिस कारण गांव के कुछ संकीर्ण मानसिकता रखने वाले लोगों द्वारा शिक्षिका को अपमानित कर प्रताड़ित किया जा रहा है। जिससे पूरे प्रदेश में माहौल खराब बन रहा है
ज्ञापन देने वालों ने अध्यापिका हेमलता बैरवा के साथ गांव के कुछ लोगों द्वारा अपमान से प्रताड़ित करने वाले दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कर शिक्षिका का हेमलता बैरवा को न्याय प्रदान करने की मांग की है। इस दौरान अध्यक्ष ओमप्रकाश, हजारी मल, ओमकार बाली, रामलाल, बाबूलाल, सुभाष, माणकचन्द, सन्दीप, ओमप्रकाश आदि मौजूद थे।