• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के द्वारा रामेश्वर चांवरिया को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त होने पर रतनगढ़ आने पर झंकार होटल बाइपास रतनगढ़ में राजस्थान प्रदेश नायक महासभा तहसील अध्यक्ष श्याम लाल नायक मेलुसर के नेतृत्व में तहसील कार्यकारिणी की ओर से साफा और माला पहनाकर भव्य स्वागत कर बधाई और शुभकामनाएं दी।
तहसील युवा इकाई के अध्यक्ष राजकुमार नायक, सरपंच सपंत नायक, रिछपाल नायक, भंवरलाल लोहार, उमेशचंद्र, भानी राम सहित सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल