• जागो हुक्मरान न्यूज़
बीकानेर | लुणकरनसर में धम्मभूमि के सानिध्य में जनसभा का आयोजन हुआ जिसमें धमभूमि फाउंडेशन के संस्थापक बौद्ध भिक्खु डॉ. करुणाशील राहुल ने संबोधित किया। उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. करुणाशील ने आह्वान किया कि परंपरा के नाम पर चली आ रही कुरीतियां छोड़ें।
उन्होंने भारतीय नागरिकों से अपील की कि किसी की मृत्यु हो जाने पर मृत्यु भोज करना तुरंत छोड़ देना चाहिए। यह एक सामाजिक बुराई भी है और गैरकानूनी भी है । भन्ते राहुल ने महिलाओं को संबोधित कर महिलाओं के लिए विशेष रूप से जागरूकता का आह्वान करते हुए कहा कि घुंघट प्रथा भी एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई को छोड़ने वाली महिला वास्तविक रूप में जागरूक महिला है, चाहे वह अनपढ़ ही क्यों ना।
बड़ी संख्या में उपस्थित जनसभा में ईशरराम लोथिया, देवीलाल शीला, रविदास बौद्ध, सरपंच पार्वती सिल्ला, रेवंतराम परिहार, भन्ते धम्मशील, भन्ते धम्मप्रिय, राकेश राठी, जागो हुक्मरान के सम्पादक धर्मपाल चंदेल, दैनिक सिमांत रक्षक के सम्पादक सत्यपाल धमदीप, श्योपत गर्वा, त्रिलोक बारासा, पूनम चंद गोयल, डॉ. सुभाष घारू, एलआर बीबान, टीकूराम बरोड़, मेघराज मालकसर, गोपीराम किलाणियां, ओमप्रकाश मेघवाल, मेवाराम बायला, गोरधन चालिया, मोहनलाल देवा उपस्थित रहे। दिल्ली से आये धम्मभूमि गायक कलाकार शशिभूषण ने शानदार मिशनरी गीतों की प्रस्तुति दी। मंच संचालन एल. आर. बीबान ने किया।