• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | वार्ड नं. 40 वाल्मीकि भवन में कोविड वैक्सीनेशन यूपीएचसी अजीतसरिया द्वारा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया। वार्ड पार्षद कमला देवी के सानिध्य में लगवाया गया, जिसमें वार्डवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रथम वं द्वितीय वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। शिविर कैंप में लंबी कतार लगी मेडिकल स्टाफ टीम रामचंद्र शर्मा, रितेश रिणवा, संदीप मेघवाल, डाल चंद पूनिया, वेद प्रकाश, पवन कुमार का बहुत अच्छा सहयोग रहा।
शाम तक 220 का वैक्सीनेशन हुआ डा. अंबेडकर लाइब्रेरी द्वारा मेडिकल स्टाफ को भगवान बुद्ध और धर्म पुस्तक वितरित की गई। इस अवसर पर मनोनीत पार्षद अनिल कुमार उर्फ जीतू, लालचंद पंवार पूर्व पार्षद, रमेश पंवार, सोनू सारस्वत, अरविंद लोहिया, जुगल किशोर, चंद्रशेखर आदि लोग उपस्थित रहे।
Reporter- M.R. Mandiwal