• जागो हुक्मरान न्यूज़
जयपुर | बीएड़ कॉलेज के प्रोफेसर एवं समाज सेवी डॉ. कृष्ण गोपाल खूडीवाल निवासी गुलाब विहार कॉलोनी, नांगल जैसा बोहरा, जयपुर में जाकर उनके जन्मदिवस पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति विकास परिषद जयपुर ग्रामीण युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया, ग्राम विकास अधिकारी सुमन वर्मा, अंशिका हरसोलिया (लक्की) ने उनका साफा, माला पहनाकर एवं भगवान महात्मा बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया। समाज सेवी खूड़ीवाल के जन्मदिवस उनको पर बधाई दी एवं दीर्घायु की कामना की।
इस अवसर पर प्रोफेसर की धर्मपत्नी व्याख्याता शकुंतला वर्मा, कमलेश कुमार वर्मा, किरण देवी, सुपुत्री निष्ठा बुनकर, आस्था बुनकर आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया