• जागो हुक्मरान न्यूज़

चौमूं/जयपुर | राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री डाॅ. महेश जोशी ने हवामहल विधानसभा क्षेत्र के राजकीय कन्या महाविद्यालय गणगौरी बाजार जयपुर का राज्य सरकार द्वारा परिवर्तित नाम मां शबरी राजकीय कन्या महाविद्यालय गणगौरी बाजार जयपुर किये जाने पर नामकरण पट्टिका का अनावरण किया।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रहलाद सहाय बुनकर ने जलदाय मंत्री महेश जोशी का माल्यार्पण व गुलदस्ते भेंटकर स्वागत किया। हवामहल क्षेत्र के विधायक एवं केबिनेट मंत्री डाॅ. महेश जोशी ने उद्बोधन में कहा कि हवामहल विधानसभा क्षेत्र में सरकार ने पांच कॉलेज खोलकर उच्च शिक्षा में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। हमने शिक्षा और चिकित्सा को ही क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सर्वोपरि रखा है। हवामहल क्षेत्र के चारों कॉलेजों के नाम स्थानीय जनता के मत के आधार पर राज्य सरकार ने राजकीय कन्या महाविद्यालय, गणगौरी बाजार, जयपुर का नया नाम मां शबरी राजकीय कन्या महाविद्यालय, गणगौरी बाजार जयपुर, राजकीय महाविद्यालय, कंवर नगर का नाम श्री राधा गोविन्द राजकीय महाविद्यालय कंवर नगर, ब्रह्मपुरी, जयपुर, राजकीय कन्या महाविद्यालय, गंगापोल का नाम एपीजे अब्दुल कलाम राजकीय कन्या महाविद्यालय, गंगापोल, जयपुर तथा राजकीय महाविद्यालय, जयसिंहपुरा खोर जयपुर का नया नामकरण ज्योतिबा फुले राजकीय महाविद्यालय, जयसिंहपुरा खोर, जयपुर रखा गया है।

इस अवसर पर कॉलेज शिक्षा की क्षेत्रीय सहायक निदेशक प्रो.पद्मश्री पटनायक, किशनपोल कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.खामोश मीणा, कंवर नगर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.सुमन भाटिया, गंगापोल कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. मीरा सिंह, प्रो.सुलोचना शर्मा, प्रो.अनुपमा जोहरी, प्रो.रेणु सिंह, प्रो.भंवरी शर्मा, डॉ. ममता शर्मा, डॉ. मकरन्द भट्ट, डॉ. महेश मिश्रा, गौरव जोशी व छात्राओं सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, प्रतिनिधियों व अभिभावकों आदि ने जलदाय मंत्री जोशी का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण से स्वागत व अभिनंदन किया।

रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *