• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग नई दिल्ली के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति विकास परिषद के राष्ट्रीय संयोजक पी.एस. पुनिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री एवं परिषद के संरक्षक डॉ. थावरचंद गहलोत तथा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण मांगरिया की सहमति से राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश मीणा ने चौमूं तहसील के ग्राम टांकरडा निवासी सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया पुत्र भंवरलाल हरसोलिया को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद जयपुर ग्रामीण युवा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। आपको बता दे कि सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया इससे पूर्व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद जयपुर के जिला महासचिव पद पर रह चुके है तथा वर्तमान में बलाई विकास समिति जयपुर ( मुख्यालय-चौमूं ) के उप महासचिव एवं मानव जन जागृति संस्थान के जिला मीडिया प्रभारी के पद पर कार्य कर रहे है।