• जागो हुक्मरान न्यूज़
चूरू | जोड़ी गांव के स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना +2 स्तर के अन्तर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के उद्घाटन सत्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोपालसिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि धनपत सोनी थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य पूर्णाराम माहिच ने की।
कार्यक्रम अधिकारी के रूप में ओमप्रकाश व्याख्याता ने एनएसएस की आवश्यकता महत्व एवं उपयोगिता के रूप में जानकारी दी। मुख्य वार्ताकार के रूप में संजय कुमार शर्मा व्याख्याता ने विद्यार्थियों से आह्वान किया की एनएसएस एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा विद्यार्थियों में सहयोग, सेवा समर्पण, परिश्रम एवं अनुशासन जैसे मानवीय गुणों का विकास किया जा सकता हैं।
सह कार्यक्रम प्रभारी विनोद कुमार व्याख्याता एवं श्रीमती सपना कुमारी व्याख्याता ने इस एकदिवसीय शिविर में स्वयं सेवको के द्वारा किए जाने वाले कार्यो की रूपरेखा तैयार की।
अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रधानाचार्य पूर्णाराम माहिच ने एनएसएस के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं विद्यार्थियों को अनुशासन के महत्व के बारे में बताया।