• जागो हुक्मरान न्यूज़

जयपुर | संविधान दिवस समारोह समिति के तत्वावधान में पंचायत राज आडिटोरियम जयपुर में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता हाफिज मंजूर अली समाजसेवी ने की।

मुख्य अतिथि निरंजन आर्य मुख्य शासन सचिव राजस्थान सरकार ने की। संविधान के प्रावधानों का सही तरीके लागू हो, जहां संविधान चलाने वालों पर निर्भर है, ऐसे सामूहिक उत्सव में एक जुट होकर मजबूती से खड़े रहना ।विशिष्ठ अतिथि डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध ने संविधान के प्रावधानों व मर्यादा भी बताई।


विशेष आमंत्रित अतिथि – प्रो एम हसन, आर के अकोदिया पूर्व मानवाधिकार आयोग, आर.पी. सिंह रिटायर आईं पी एस थे ।

मुख्य वक्ता प्रो राम-लखन मीना राज.विश्वविधालय, मेहरू निशा खान, डाॅ. भजन लाल रोहलन, सतवीर सिंह रिटायर आई .जी थे।


कार्यक्रम प्रारंभ बाबा साहब को अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि की गई। संविधान उद्देशिका वाचन आर.पी. सिंह रिटायर आई पी एस ने करवाया। स्वागत समिति सदस्यों ने अतिथि स्वागत भीम पटि्का से किया। स्वागत भाषण रघुनाथ बौद्ध ने प्रस्तुत करते सभी का अभिनंदन किया ।


मुख्य आकर्षण सिंगर निशा बौद्ध भरतपुर ने प्रस्तुति देकर शाम को शानदार किया जिसमें ‘संविधान को छेड़ा तो हलचल हो जाएगी’, ‘अभी जंग जारी’, ‘मिशन अधूरा’ अन्य संविधान पर गायन रहा । अन्य प्रस्तुति में सुनिता बौद्ध टूंडला कवयित्री ने काव्य पाठ संविधान युगों-युगों… धारा 340..आदि प्रस्तुति दी।


सभी अतिथियों को बडा संविधान स्वागत समिति ने भेंट किया जिनमें में भीष्म देव आर्य, रघुनाथ बौद्ध, भजन लाल रोहलन, सतवीर सिंह, अब्दुल लतीफ आर्को, धर्मेंद्र एचरा, जी एल वर्मा, अनिल गोठवाल, हिम्मत सिंह गुर्जर, आनंद फुलुके, अरविंद दानोदिया आदि थे जिनको रविप्रकाश मेहरड़ा अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस ने संविधान भेंट कर प्रोत्साहित कियाा।

सुनिता बौद्ध, निशा बौद्ध को भी सम्मानित किया। इंजि. नत्थी सिंह, वी दी प्यूपल ने सभी भीड़ को संविधान उद्देशिका भेंट की। जयपुर का पहला सांस्कृतिक कार्यक्रम भीड़ के साथ सफल रहा।

सभी का धन्यवाद भीष्म देव आर्य बुहाना ने दिया। सफल मंच संचालन एंड. रघुनाथ बौद्ध ने किया जिनका साथ माला कुंद्रा उदयपुर तथा निशा बौद्ध टूंडला ने दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *