सर्व समाज बंधुओं ने बुनकर का बढ़-चढ़कर मनाया जन्मदिन

• जागो हुक्मरान न्यूज़

चौमूं | शहर के टांकरड़ा बस स्टैंड पर सर्व समाज बंधुओं ने सेवानिवृत प्रधानाचार्य व पत्रकारिता के मजबूत स्तंभ सीताराम बुनकर का जन्मदिन मनाया।

बुनकर ने सर्व समाज बंधुओं के साथ पीपल का पेड़ लगाकर सामाजिक समरसता के रूप में अपना जन्मदिन मनाया। बुनकर को जन्मदिन पर बधाई देने के लिए दिनभर तांता लगा रहा।

राष्ट्रीय एससी-एसटी विकास परिषद के जिला महामंत्री सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया ने बताया कि सेवानिवृत प्रधानाचार्य व राजस्थान पेंशन मंच उप शाखा चौमूं के मंत्री एवं क्षेत्र में गुरूजी के नाम से प्रसिद्ध सीताराम बुनकर (निवासी-टांकरड़ा) पिछले कई वर्षों से समाज सेवा का कार्य कर रहे है। साथ ही विभिन्न विद्यालयों, गरीब बच्चों, विभिन्न संस्थाओं में आर्थिक सहयोग कर पुण्य का कार्य कर रहे है। बुनकर का कोरोना काल में भी काफी सहयोग रहा। सर्व समाज बंधुओं ने सेवानिवृत प्रधानाचार्य सीताराम बुनकर का माला व साफा पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर जन्मदिन मनाया।

इस मौके पर राजस्थान पेंशन मंच उप शाखा चौमूं के महामंत्री रामपाल कुमावत, संयुक्त मंत्री भैरू राम यादव, हरिराम नायक, बलाई विकास समिति जयपुर के पूर्व अध्यक्ष भंवर लाल हरसोलिया, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य गोपाल लाल बुनकर, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मुकेश चोपड़ा, पूर्व सरपंच रामलाल बुनकर, पूर्व उपसरपंच रामलाल सोढ, श्री रघुनाथ जी महाराज दशहरा मेला विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष माल सिंह भाटी, ग्यारसी लाल चोरिया, गोपाल लाल नुवाल, रामपाल प्रजापत, राहुल शर्मा, मंगेज चोपड़ा, युवा नेता राहुल सैनी, बलराम सेन सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र सिंह हरसोलियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *