• जागो हुक्मरान न्यूज़

जयपुर | शहर के राजकीय कन्या महाविद्यालय गणगौरी बाजार जयपुर में प्राचार्य डॉ. प्रहलाद सहाय बुनकर ने “अंगदान जीवनदान महाअभियान” के तहत अंगदान के लिए महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ एवं छात्राओं को शपथ/प्रतिज्ञा दिलाई।

प्राचार्य प्रोफेसर प्रहलाद सहाय बुनकर ने अंगदान के विषय में जन जागरूकता बढ़ाकर आमजन को अंगदान के लिए प्रेरित करने हेतु छात्राओं को अंगदान कर किसी को जीवनदान देने की महत्ता पर व्याख्यान दिया।

इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. अनुपमा जोहरी, डॉ. ममता शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, डॉ. रेणु सिंह, प्रोफेसर भंवरी शर्मा, प्रोफेसर सर्वदमन मिश्र, डॉ. कमलेश डबरिया, डॉ. महेश मिश्रा, डॉ. मकरन्द शर्मा व गौरव जोशी आदि ने अंगदान को लेकर समाज में जागरूकता लाने में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए अंगदान को लेकर समाज व देश में जागरूकता लाने के लिए छात्राओं को आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेजों में अंग प्रत्यारोपण में वृद्धि करने के उद्देश्य से राज्य में “अंगदान जीवनदान महाअभियान” पखवाड़ा तीन अगस्त से सत्रह अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र सिंह हरसोलियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *