• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शहर के गुवारड़ी ग्राम में स्थित श्री पंचमुखी रोकड़िया हनुमान मंदिर में 14 अक्टूबर से श्री श्री 1008 जानकीदास महाराज के सानिध्य में आयोजित होने वाले 109 कुंडात्मक श्री राम महायज्ञ को लेकर तैयारिया शुरू की गई। तैयारियों को लेकर महाराणा प्रताप युवा संस्थान के द्वारा श्रमदान किया गया। श्रमदान में संस्थान के सदस्य एवं अनेक ग्राम वासियों ने बढ़-चढकर सहयोग किया।
संस्थान द्वारा मंदिर परिसर व यज्ञ पांडाल परिसर में सफाई कर शुरुआत की। साथ ही कुछ वृक्षों का रीप्लांटेशन भी किया गया। महायज्ञ जैसे धार्मिक कार्य के लिए संस्थान द्वारा इस अभियान की शुरुआत की और जल्दी ही संपूर्ण परिसर को यज्ञ के लिए महाराणा प्रताप युवा संस्थान के पदाधिकारियों एवं ग्रामवासियों द्वारा तैयार किया जाएगा।
इस मौके पर महंत जानकीदास महाराज ने सभी श्रमदान करने वालो को आशीर्वाद देकर भोजन प्रसादी करवाई। इस अवसर पर विष्णुदास महाराज, देवीलाल शर्मा, सुरेंद्र यादव विद्याप्रकाश मीणा, मुकेश मीणा, श्रवण यादव, सीबी यादव, ओमप्रकाश बुनकर, रोहिताश मीणा, अभिषेक मीणा, दशरथ, धीरज, विकाश आदि सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद थे।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया