• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | राजकीय एसबीडी पीजी महाविद्यालय में सोमवार दूसरे दिन एनएसयूआई के बैनर तले छात्रवर्ग के लिए सहायता केन्द्र शिविर लगाकर प्रथम वर्ष के प्रवेश फ़ॉर्म जमा करवाने आने वाले छात्र-छात्राओं के सहयोग के लिए उपस्तिथ रहे।
एनएसयूआई जिला प्रवक्ता एवं युवा कांग्रेस विधानसभा उपाघ्यक्ष संजय सिद्ध, छात्र नेता संदीप कड़वासरा, भागीरथ जोशी सहित दिनेश कामासर, प्रहलाद देहडू, पंकज स्वामी, किशन सिद्ध आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष किशन सींवर ने कहां की छात्र हितों को देखते हुए एनएसयूआई टीम धरातल पर संघर्ष कर रही है। इसलिए प्रदेश में सबसे मजबूत टीम एनएसयूआई की मानी जाती है। कॉलेज में छात्र-छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कत आई तो एनएसयूआई संगठन बड़ा प्रदर्शन करेगा। छात्राओं के हितों को देखते हुए कॉलेज में सहायता शिविर लगाया गया है।