• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | इंदिरा गांधी नहर एवं पंचायती राज भवन जयपुर के सभागार में रविवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एवं राजस्थान प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
इसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चरण सिंह टांक, अध्यक्षता रफीक खान चेयरमैन अल्पसंख्यक आयोग (राज) व स्वागत अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष कैलाश किशन लोहरा ने की। इस प्रतिनिधि सम्मेलन में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के सभी सदस्यों की सर्वसम्मति के द्वारा चरण सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कैलाश किशन लोहारा को सर्वसम्मति से चुना गया है।
इस प्रतिनिधि सम्मेलन में सर्वसम्मति से सफाई कर्मचारी भर्ती में बाल्मीकि समाज को शत प्रतिशत हिस्सेदारी व ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के पश्चात उसके आश्रित को नौकरी दिए जाने की मांग की गई।
इस अवसर पर वेद प्रकाश पंवार वरिष्ठ उपाध्यक्ष को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर पगड़ी, साल, माला व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेद प्रकाश पंवार के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता जयपुर के प्रतिनिधि सम्मेलन में परमेश्वर लोहरा, खुदीराम वाल्मीकि, सुरेंद्र सरवटे, सोनू नाथ, ज्ञान सिंह मीणा, बबलू सारवान, बसंत बाल्मीकि, सुभाष, संदीप सांवरिया, महिलाओं सहित सैकड़ों लोग सभागार में उपस्थित थे।
रिपोर्ट: मंगतूराम मण्डीवाल