एक जनआधार पर 10 पौधे मिलेगे 2 रूपए लगेगा चार्ज, बिना आधार अधिक चार्ज देना होगा, 56 हजार पौधे हुए वितरित
• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | वन विभाग ने इस बार अलग-अलग किस्मों के 2.31 लाख पौधे तैयार किए है। 1 जुलाई से शुरू हुए वितरण में 56 हजार पौधे वितरण कर दिए गए। वन विभाग की पौधाशाला में इस बार पिछले वर्ष की की तुलना में दोगुने ज्यादा पौधे तैयार किए जा रहे हैं।
वन विभाग के रैंजर अनुप कुमार शर्मा व नर्सरी इंचार्ज वनपाल इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पौधशाला में कनेर, अशोक, बरकेण, जामुन, पपीता, अमरूद, नींबू, अनार, आंवला, अंगूर बेल, फलदार और शीशम, आड़ू सहित छायादार व फलदार पौधे तैयार किए जा रहे हैं। इसके अलावा गुलाब, चमेली, गुलदाउदी, मोगरा, बुलबुल बेल, गुलमोहर सहित फूलों के पौधे भी पौधशाला में तैयार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2.31 लाख पौधो में से 58 हजार पौधे नगरपरिषद के लिए तैयार किए गए है।
एक जनआधार कार्ड में मिलते है 10 पौधे, 2 रूपए लगेगा शुल्क:- वन विभाग नर्सरी इंचार्ज वनपाल इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पौधशाला में आम लोगों को जन आधार से पौधे वितरित का कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि एक जनआधार कार्ड पर 10 पौधे तक प्रति पौधा 2 रूपए के आधार पर दिया जा रहा है। 11 से 50 तक प्रति पौधे के 5 रूपए व 51 से 200 तक 10 रूपए प्रति पौधा निरधारित की गई है। जबकि नगरपरिषद व ग्राम पंचायतों के स्तर पर 6 माह के पौधे के 9 रुपए प्रति पौधा व 12 माह के पौधे के 15 रूपए प्रति पौधा शुल्क रखा गया है। गौरतालब है कि अभी तक 30 हजार विभागीय प्लांट के पौधे वितरित किए गए हैं।
पौधा लगाना आसान है, लेकिन सुरक्षित रखना अति जरूरी है:- सरदारशहर के उदासर बीदावतान अमृतनाथ आश्रम के मंहत दयानाथजी महाराज ने कहा कि पौधा लगाना तो सरल होता है लेकिन उसको सुरक्षित रखना अति मुश्किल होता है। उन्होनें कहा कि पौधा लगाने से पहले सुरक्षित रखने का संकल्प लेना जरूरी है।