• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़| श्री यूनियन क्लब राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजलदेसर में कक्षा एक से पांच तक के सभी विद्यार्थियों को बैंक ऑफ बड़ौदा राजलदेसर के तत्वावधान में बैग वितरित की गई।
विद्यालय के अधीनस्थ पौदार भवन में आयोजित बैग वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्य वाहक प्रधानाचार्य इन्द्र सिंह फगेड़िया ने की तथा कार्य क्रम के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा राजलदेसर के शाखा प्रबंधक लखन सिंह मीणा व विशिष्ट अतिथि बैंक अधिकारी अनील कुमार प्रजापत, नवीन बिंदल, रजत स्वामी, वासु देव थे।
अतिथियों का प्रधानाचार्य इंद्रसिंह, अध्यापक कपिल मीणा,नानराम ने माला पहनाकर व अध्यापिका कंचनलता पुरोहित,सीमा काजला, रोशनी,मोनिका बारूपाल ने गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया गया । प्रधानाचार्य इन्द्र सिंह फगेड़िया ने अतिथियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता रिखा राम तालणिया ने किया।
रिपोर्ट: मंगतूराम मंडीवाल